वरूणा नदी के चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास के लिए रूपये 25 करोड़ स्वीकृत
लखनऊः 22 फरवरी 2019
उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद वाराणसी में वरूणा नदी के चैनलाइजेशन एवं तटीय विकास की परियोजना के लिए चालू वित्तीय वर्ष में रूपये 25 करोड़ की स्वीकृति प्रदान कर दी है।
विभाग द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार परियोजना के अन्र्तगत सम्मिलित कार्यों की विशिष्टियां मानक/गुणवत्ता का दायित्व सम्बन्धित मुख्य अभियन्ता, प्रमुख अभियन्ता एवं अन्य क्षेत्रीय अभियन्ताओं का होगा तथा वे यह सुनिश्चित करेंगे कि कार्य निर्धारित समय-सीमा के अन्तर्गत गुणवत्ता के साथ पूर्ण कर लिया जाये।