सिद्धचक्र महामंडल विधान में सिद्ध परमेष्ठियों की आराधना की गई

ललितपुर ।

जनपद के विकास खण्ड मड़ावरा के निकटवर्ती बुन्देलखण्ड की पावनधरा धसान नदी के सुरम्य  तट पर  स्थित श्री 1008 आदिनाथ अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी में श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का  शुभारंभ 1 फरवरी से हो गया है जो  8 फरवरी 2019 तक चलेगा। विधान के इस महामहोत्सव में सिद्ध भगवान की आराधना की की जा रही है।

मीडिया प्रभारी डॉ सुनील संचय व उमेश जैन ने बताया कि आयोजन के शुभारंभ पर  प्रातः 7 बजे  जिनाभिषेक,शांतिधारा श्रद्धा-आस्था से की गई। शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त श्री शिखर चन्द्र जैन, त्रिलोक जैन सौरई वाले मड़ावरा, द्वितीय शांतिधारा श्री विपिन कुमार जैन देवास परिवार को प्राप्त हुआ।इस दौरान  पंच मंगल कलश स्थापना करने का सौभाग्य श्री सेठ सनत जैन गिरार , श्री रतन चन्द्र जैन गौना वाले मड़ावरा, श्री कपूर चन्द्र जैन मड़ावरा , श्री कमलेश जैन पप्पू मड़ावरा, श्री प्रकाश जैन मेडिकल परिवार, श्री अभिषेक जैन मड़ावरा को प्राप्त हुआ। अखण्ड ज्योति की स्थापना  बाल चन्द्र व सनत जैन शिक्षक ने प्राप्त किया। महाआरती करने का सौभाग्य  पुष्पेंद्र जैन मड़ावरा को प्राप्त हुआ। पूजन, अभिषेक शांतिधारा, आरती   व विनय पाठ से पूजन प्रारंभ हुई, जिसमें चारों दिशाओं में विराजमान सिद्ध परमेष्ठियों की आराधना की गई। सिद्ध चक्र विधान के बाद महा अर्घ्य समर्पित किया गया इसके बाद  शांतिपाठ किया गया। वाणीभूषण  ब्र. संजीव भैया के निर्देशन में  पं देवेन्द्र जैन शास्त्री,पं उदय चन्द्र शास्त्री, पंडित शुभम जैन शास्त्री के विधानाचार्योंत्व 1 फरवरी 2019 से 8 फरवरी 2019 तक श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन संत शिरोमणि आचार्य श्री 108 विद्यासागर सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से  विविध मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न हो रहा है। श्री 1008 सिद्धचक्र महामंडल विधान का आयोजन के द्वितीय दिन सिद्ध भगवान की आराधना मंडल पर अर्घ्य समर्पित करके विधान के पात्रों द्वारा सिद्ध प्रभु की  आराधना की गई । महोत्सव में राजीव एंड पार्टी द्वारा संगीतमय पूजन अर्चन कराया जा रहा है। 

अध्यक्ष डॉ धनप्रसाद जैन, महामंत्री आभिषेक जैन मड़ावरा, कोषाध्यक्ष मुकेश जैन, प्रकाश जैन मेडिकल, हरीश चन्द्र जैन, रतनचंद जैन, कपूर चन्द्र जैन , राजेश जैन , मयंक जैन, प्रदीप जैन खुटगुवा, कमलेश जैन पप्पू ,  प्रतेश जैन, गुलाब जैन,  सुधीर जैन योगेश जैन, उमेश जैन नेकोरा, शीतल जैन, राजेन्द्र जैन, नीरज जैन शास्त्री आदि समाज के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

आयोजन में अतिशय क्षेत्र गिरारगिरी के ट्रस्ट कमेटी, प्रबंधकारिणी समिति, महोत्सव की उप समिति, विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं का योगदान रहा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?