सी.एम. ओ. की मिली भगत से चल रहा है ठगी का कारोबार

-------------

चित्रकूट मे बिना डिग्री के इलाज करने वालों की लम्बी फ़ेहरिस्त्र है जिले का कोई गाँव ऎसा नहीं है जहाँ ये झोलाछाप धडल्ले से इलाज की दुकान चलाते हुये नजर आते हैं चित्रकूट जिले के पहाडी कस्बे में बी. एम. एस. डिग्री धारक जनक मिश्रा व मनोज गुप्ता खुले आम गम्भीर मरीजो का इलाज कर रहे हैं इन्जेक्सन लगाने से शुरू कर ड्रिप लगाने तथा आपरेशन तक धडल्ले से कर देते हैं ग्रामीणो ने दबी जुबान में अवैध अबर्शन तक करने की बात कही है जब इनकी डिग्री दिखाने की बात कही जाती है तो घर में रखी होने का बहाना करते हैं और डिग्री मगाने मे जोर दिया जाता है तब अपनी डिग्री को एम.बी बी. एस. के समकछ अपनी डिग्री को बताते है ग्रामीणो ने बताया यदि सरकारी अस्पताल में गरीब मरीजो का संतोष जनक इलाज सम्भव हो जाए तो गरीब मरीज झोलाछाप डाक्टरो के हाथ लूटने से बच जाये 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?