राजनाथ यादव के निधन पर गहरा शोक
लखनऊ
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक श्री राजनाथ यादव (70वर्ष) के निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
समाजवादी विधानमण्डल दल की बैठक में भी श्री यादव के निधन पर शोक प्रकट करते हुए शोकाकुल परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की गई।
श्री राजनाथ यादव सन् 2004 में सैदपुर में हुए उपचुनाव में निर्वाचित हुए थे। वे समाजवादी पार्टी वाराणसी के जिलाध्यक्ष भी रहे थे।