पुरानी पेंशन बहाली महाहड़ताल में शमिल रहेगा डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ
लखनऊ 02 फरवरी 2019। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बैठक में आज निर्णय लिया गया कि कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा 6 फरवरी से 12 फरवरी तक की महाहड़ताल में शामिल होने का निर्णय लिया गया। आज उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के केन्द्रीय कार्यालय में उच्चाधिकार सभा की बैठक हुई। बैठक में कर्मचारी, शिक्षक, अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा पुरानी पेंषन व्यवस्था की बहाली करने के आन्दोलन पर चर्चा हुई। दिनांक 24 अक्टूबर से घोषित प्रदेश व्यापी हड़ताल, मुख्यमंत्री जी द्वारा प्रतिनिधि मण्डल से हुई वार्ता, आश्वासन तथा समस्या के समाधान हेतु एक उच्च स्तरीय कमेटी के गठन के बाद हड़ताल दो माह के लिए स्थगित कर दी गई थी। कमेटी की कई बैठकें हुई लेकिन अधिकारियों का टाल मटोल का रवैया रहा और नतीजा न निकला। अब प्रदेष के विभिन्न विभागों के तमाम कर्मचारी, षिक्षक, अधिकारी सब आन्दोलित हैं तथा 06 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक हड़ताल पर रहेंगे।
उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की बैठक में भी यह फैसला लिया गया कि 24 घटक संघों के प्रदेश के सभी जूनियर इंजीनियर्स 06 फरवरी से 12 फरवरी तक हड़ताल में पूरी तरह से हिस्सा लेंगे। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में लगाई गई ड्यूटी व निर्वाचन में लगाई गई ड्यूटी भी नहीं की जायेगी। सभी जनपद के अध्यक्षों को निर्देष भी दिया गया है कि निर्वाचन या बोर्ड परीक्षाओं की ड्यूटी संघर्ष के नोटिस के साथ पत्र लिखकर मूल में जिलाधिकारी को वापस कर दी जाये तथा समस्त जिलों में महासंघ के जनपद अध्यक्षध्सचिव प्रतिनिधि मण्डल के साथ जिलाधिकारी से मिलकर उक्त स्थिति से अवगत भी करा दें। बैठक में पुरानी पेंषन बहाली मंच के संयोजक इं0 हरि किषोर तिवारी, अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष इं0 सुधीर पंवार, उ0प्र0 डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के अध्यक्ष इं0 राकेष कुमार त्यागी, लघु सिंचाई विभाग के महासचिव इं0 उदयभान मल्ल, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अध्यक्ष इं0 आर0के0 सचान, मण्डी परिषद के महासचिव इं0 ज्ञानेष शर्मा, जल निगम के महामंत्री इं0 गिरीष कुमार, आवास विकास परिषद इं0 राजीव श्रीवास्तव, वि0यां0 सिंचाई के महासचिव इं0 गजेन्द्र कुमार, राज्य विद्युत परिषद के महासचिव इं0 विरेन्द्र शर्मा मौजूद रहे। अखिल भारतीय डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ की पहली कार्यकारिणी दिनांक 23 व 24 फरवरी 2019 को लखनऊ में कराने पर भी चर्चा हुई। कार्यक्रम का संचालन महासचिव इं0 जी0एन0 सिंह द्वारा व अध्यक्षता इं0 राकेश कुमार त्यागी द्वारा की गई।