पुलवामा के शहीदों के परिवारों की आर्थिक मदद हेतु लोक निर्माण विभाग में समिति का गठन

लखनऊः 

  लोक निर्माण विभाग के समस्त संगठनों के पदाधिकारी शहीद जवानों के घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियन्ता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष श्री वी0के0 सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में ये निर्णय लिया गया।

श्री वी0के0 सिंह ने बताया कि बैठक में हाई-वे पर पुलवामा में हुई आतंकी हमले में वीरगति को प्राप्त सी0आर0पी0एफ0 जवानों के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की गयी। इस दुःखद पल में लोक निर्माण विभाग परिवार के प्रत्येक सदस्य की भावनाओं को समेकित करते हुए सभी संगठनों के पदाधिकारियों ने विभागाध्यक्ष की अध्यक्षता में निर्णय लिया कि प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी अपना एक दिवस का वेतन शहीद जवानों के परिजनों को सहयोग स्वरूप प्रदान करेंगे।

विभागाध्यक्ष ने बताया कि इस व्यवस्था हेतु समिति का गठन कर दिया गया है ये समिति प्रत्येक जिले में कार्यरत लोक निर्माण विभाग के प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी के मासिक वेतन से एक दिन का वेतन संकलित करा कर शहीदों के परिजनों को उपलब्ध कराने का कार्य करेगी।

बैठक में पी0के0 कटियार मुख्य अभियन्ता (मु01) अशोक कनौजिया सहित सभी संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?