परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के निजी सचिव नरेन्द्र सिंह सेवानिवृत
लखनऊ। प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार परिवहन मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के श्रेणी चार के निजी सचिव नरेन्द्र सिंह के सेवानिवृति के अवसर पर निजी सचिव संघ के वरिष्ठ सदस्य आशीष कुमार यादव, श्रेणी चार निजी सचिव,नरेन्द्र प्रताप श्रेणी चार निजी सचिव,आनंद शर्मा,निजी सचिव, घ्रुव कुमार शर्मा,निजी सचिव,दीपचन्द सोनी निजी सचिव,मनोज कुमार ने पुष्पगुच्छ भेटकर स्वागत करते हुये उनके दीर्घ जीवन की कामना की। सेवानिवृत नरेन्द्र सिंह ने परिवहन मंत्री कार्यालय के सभी सहयोगीयों का आभार प्रकट करते हुये कहा कि आप सब के सहयोग के कारण आज हम गौरान्वित महसूस कर रहा हूं। निजी सचिव संघ के वरिष्ठ सदस्यो का भी मान देने के लिए धन्यवाद दिया।