जालौन तथा झांसी लोकसभा बसपा को गठबंधन में दी जा सकती !
बुंदेलखंड में बसपा की दलित राजनीति जिंदा रखने के लिये जालौन तथा झांसी लोकसभा बसपा को ही दिये जाने को लेकर सपा और बसपा में बातचीत का दौर अंतिम चरण में है।बसपा की दलित राजनीति की जडे बुंदेलखंड में मजबूत रहे अन्य सीटों पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर गहन मन्त्रणा के लिये बुंदेलखंड के बसपा के सभी प्रभारी दिल्ली पहुच गये है। कल बसपा हाई कमान से भेंट कर जालौन तथा झांसी लोकसभा पर फैसला संभव है।