सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव ने की लखनऊ में समीक्षा बैठक

               


सूचना और प्रसारण मंत्रालय की सभी मीडिया इकाइयों को आपस में बेहतर तालमेल के साथ काम करने की आवश्यकता है, ताकि अच्छे आउटपुट के साथ आम लोगों तक सरकारी खबरों और सूचनाओं को तुरंत प्रेषित किया जा सके-अमित खरे


लखनऊ में सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सभी विभागों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए केंद्रीय सूचना सचिव श्री अमित खरे ने कहा कि आकाशवाणी, दूरदर्शन, पीआईबी और आउटरीच ब्यूरो जैसे कार्यालयों को महीने में एक बार बैठ कर अपने कार्यक्रम तय करते समय समन्वय जरूर कर लेना चाहिए।दूरदर्शन केंद्र लखनऊ में आयोजित इस समीक्षा बैठक में पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री अरिमर्दन सिंह, दूरदर्शन केंद्र लखनऊ के डीडीजी (अभियांत्रिकी) श्री प्रेम प्रकाश शुक्ल, डीडी न्यूज़ लखनऊ की निदेशक श्रीमती किस्मत सागर, आकाशवाणी लखनऊ के निदेशक (अभियांत्रिकी) श्री वली उल्लाह खान, आकाशवाणी समाचार के प्रमुख श्री दिलीप शुक्ल समेत सूचना और प्रसारण मंत्रालय के लखनऊ स्थित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय के अपर महानिदेशक श्री अरिमर्दन सिंह द्वारा अभी हाल में वाराणसी में सम्पन्न प्रवासी भारतीय दिवस की मीडिया रिपोर्ट भी सचिव के समक्ष प्रस्तुत की गई। जिसका अवलोकन कर सचिव महोदय ने पीआईबी के कार्यों की प्रशंसा की।बैठक में सभी विभागों ने अपने यहां चलाई जा रही गतिविधियों, उपलब्ध मैनपावर और भविष्य की कार्ययोजनाओं के बारे में सचिव श्री अमित खरे से विस्तार से चर्चा की। इसी के साथ कई विभाग प्रमुखों ने अपने यहां आ रही प्रचालन की कठिनाइयों से जब सचिव महोदय को अवगत कराया तो उन्होने उसका संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत निराकरण कराने का निर्देश दिया।श्री अमित खरे, सचिव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, द्वारा दूरदर्शन लखनऊ के सभागार में, मंत्रालय के आधीस्थ कार्यालयों की समीक्षा बैठक में निर्देशित किया कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष में अच्छे व गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रमों का निर्माण किया जाये। साथ ही कहा कि सरकार की उपलब्धियों की सफलता पर आधारित कहानियों पर न्यूज़ कार्यक्रम बनाये जाएं। केन्द्र सरकार की योजनाओं को प्रभावी ढंग से जन सामान्य तक पहुंचाने के लिए सभी मीडिया यूनिट जैसे पीआईबी, आरओबी, डीडी और आकाशवाणी एक ग्रुप में काम करें। अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि आरओबी कार्यक्रमों के पश्चात उसकी प्रभावशीलता के संदर्भ में फीडबैक भी प्राप्त करें । श्री खरे ने दूरदर्शन एवं आकाशवाणी प्रांगण का निरीक्षण भी किया जिसमें  प्रांगण की स्वच्छता एवं सफाई संतोषजनक पाई गई।प्रयागराज कुंभ में इन दिनों चल रही सूचना और प्रसारण मंत्रालय की डिजिटल प्रदर्शनी में आम जन के ज्यादा पहुंचने और उसका उठाने पर बल देते हुए श्री खरे ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आकाशवाणी और दूरदर्शन के माध्यम से इस हाई-टेक प्रदर्शनी का खूब प्रचार-प्रसार किया जाए।केंद्रीय सूचना सचिव श्री अमित खरे ने दूरदर्शन के स्टाफ एसोशिएशन के पदाधिकारियों से भी भेंट की और उनकी समस्याओं के निराकरण पर विचार करने का आश्वासन दिया। श्री खरे ने दूरदर्शन के स्टुडियो का निरीक्षण भी किया। बाद में आकाशवाणी लखनऊ कार्यालय का भी दौरा किया।    


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?