मीट ओपन की उद्घोषणा के साथ सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट कंपटीशन का आगाज
जयपुर 28 जनवरी।
सुरेश शर्मा मेमोरियल इंटर स्कूल क्रिकेट
कंपटीशन सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी में दिनांक 28/1/19 से 1 फरवरी तक आयोजित किए जा रहे हैं जिसमें जयपुर शहर के प्रतिष्ठित 16 स्कूलों के 240 क्रिकेटरों ने भाग लिया है।ज्ञान विहार स्कूल के डायरेक्टर श्री कनिष्क शर्मा ने पहली पारी से इंट्रोडक्शन करते हुए उन्हें अच्छा खेलने को प्रोत्साहित करते हुए मीट ओपन की उद्घोषणा के साथ मैच का शुभारंभ किया ।मीडिया कोऑर्डिनेटर रेनू शर्मा ने बताया कि. ज्ञानविहार और जानकी देवी के मध्य मैच हुआ जिसमें ज्ञानविहार ने जानकी देवी को 51 रन से पछाड़ कर शानदार जीत हासिल की। ज्ञान विहार के सोम्य शर्मा को मैन ऑफ द मैच दिया गया । तत्पश्चात रुक्मणी बिरला हाई स्कूल वर्सेस सुबोध पब्लिक स्कूल एयरपोर्ट के मध्य हुआ जिसमें रुक्मणी बिरला नौ विकेट से जीता जिसका टारगेट 45 रन का था।अगला मैच सुबोध रामबाग व संस्कार स्कूल के मध्य हुआ जिसमें संस्कार ने पहले खेलते हुए 75 रन बनाए जिसके जवाब में 35 रन पर ही रामबाग सुबोध की टीम ऑल आउट हो गई। 45 रन से यह मैच संस्कार स्कूल में जीत लिया।तत्पश्चात साधु वासवानी वर्सेस नीरजा मोदी जिस में नीरजा मोदी ने साधु वासवानी से यह मैच 42 रनों से जीत लिया।1 फरवरी को क्लोजिंग मैच और क्लोजिंग सेरेमनी सुरेश ज्ञान विहार यूनिवर्सिटी प्रांगण में होगी।आज और कल 16 स्कूलों के 4-4 मैच खेले जा रहे है जो नॉक आउट बेसिस होंगे।