संदेश

कनाडा की लेखक स्नेह ठाकुर, डॉ पुष्पितता अवस्थी नीडरलैंड्स की किताब के लोकार्पण

चित्र
  गोवा विश्वविद्यालय के अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में कनाडा की लेखक स्नेह ठाकुर, डॉ पुष्पितता अवस्थी नीडरलैंड्स की  किताब के लोकार्पण  साथ में  प्रोफेसर वृषाली और जाने माने आलोचक डॉक्टर संदीप अवस्थी।

मूर्तिकला प्राचीन कलाओं में से एक है

चित्र
  ( शैल उत्सव : अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर का तीसरा दिन ) - शिविर के तीसरे दिन भी शिविर में बन रही कलाकृतियों को देखने के लिए नगर के वास्तुविद ,  कलाकार ,  कला के छात्र और कलाप्रेमियों का तांता लगा रहा।    लखनऊ ,  16 अक्टूबर 2024 ,  मूर्तिकला प्राचीन कलाओं में से एक है। प्रागैतिहासिक काल से ही मूर्तिकला मानव अभिव्यक्ति का एक साधन रही है। मिस्र और मेसोपोटामिया की प्राचीन संस्कृतियों ने मूर्तिकला की बहुत बड़ी संख्या में उत्कृष्ट कृतियाँ बनाईं ,  जो अक्सर एकाकी होती थीं ,  जिनका सौंदर्य संबंधी विचारों से परे अनुष्ठानिक महत्व था। प्राचीन ग्रीस में इस्तेमाल की जाने वाली सबसे लोकप्रिय मूर्तिकला सामग्री में शामिल थे संगमरमर और अन्य चूना पत्थर ,  कांस्य ,  टेराकोटा और लकड़ी। काफी समय से मूर्तिकला में काम होते आ रहे हैं। और आज इस विधा में काफी प्रयोग किये जा रहे हैं। समकालीन मूर्तिकार सिर्फ पत्थर और लकड़ी ही नहीं बल्कि आज के आधुनिक समय में माध्यम ,  तकनीक का प्रयोग करते हुए बड़ा काम कर रहे हैं। इसी प्रकार के नए प्रयोग करने वाले देश के पांच प्रदेशों से दस समकालीन मूर्तिकार इनदिनों लखनऊ में एक शिव

वार्षिकोत्सव में बच्चों की मेधा से रूबरू हुए बड़े

चित्र
लखनऊ। बॉडी के इंटरनल ऑर्गन्स, सोलर सिस्टम, बॉडी के पार्ट्स वाले पोस्टर, सोशल मीडिया के साइड इफेक्ट बताने वाली लघु नाटिका और मनोहारी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां। इस तरह की तमाम कार्यक्रम किसी अंग्रेजी माध्यम के स्कूल के बच्चों ने नहीं बल्कि उन बच्चों ने प्रस्तुत किए जो घर की आर्थिक परिस्थितियों के चलते स्कूल शिक्षा से दूर हैं।   मौका था रूबरू एक्सप्रेस सामाजिक सेवार्थ संस्था के पँचम वार्षिकोत्सव का। यह संस्था पिछले कई वर्षों से गरीब और मजदूर पेशा वाले बच्चों को एक पार्क में खुले स्थान पर शिक्षित और प्रशिक्षित कर रही है।  इस संस्था की अगुवा हैं कल्पना वार्ष्णेय। पहली प्रस्तुति प्रथम देव गणपति को समर्पित रही जिसे निभाया लक्ष्मी व राधिका ने। महिमा ने अपने स्वागत नृत्य द्वारा सभी अतिथियों को अविभूत किया।  सोनी द्वारा किये गए राजस्थानी नृत्य शुभ दिन आयो रे ने अपने वार्षिकोत्सव की खुशी जाहिर की। सबसे छोटे बच्चों के समूह ने फ्यूजन कर सबका मन मोह लिया। इसके बाद बाद बच्चों ने अपनी योग्यता चार्ट के माध्यम से दर्शायी।एक के बाद एक मनमोहक क्रम में पंजाबी मुट्यारी लेकर आई स्वाती, हरियाणवी नृत्य बेटियां न

डॉक्टर हरी प्रकाश 'हरि' को अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ रश्मि शील जी को अनागत चंद्रिका सम्मान।

चित्र
लखनऊ, अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान लखनऊ के तत्वावधान में अनागत साहित्य संस्थान,योगी नगर त्रिवेणी नगर तृतीय लखनऊ में सरस अनागत काव्य  एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता गिरिजाशंकर दुबे गिरिजेश ने किया। मुख्य अतिथि डॉक्टर कर्नल गुर्जर लखनवी एवं विशिष्ठ अतिथि पवन कौशांबी थे। समारोह का सफल संचालन डॉ प्रवीण कुमार पाण्डेय 'आवारा' ने किया।   कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण  एवं डॉ हरी प्रकाश 'हरि' द्वारा प्रस्तुत वाणी वंदना से हुआ।    इस अवसर पर संस्थान द्वारा डॉ हरी प्रकाश 'हरि' जी को अनागत मार्तंड सम्मान एवं डॉ रश्मि शील जी को अनागत चंद्रिका सम्मान प्रदान किया गया।      इस अवसर पर  डॉ अजय प्रसून, गिरिजा शंकर दुबे 'गिरिजेश', लालता प्रसाद गुर्जर लखनवी, राम लखन यादव 'पवन कौशांबी', मनमोहन बाराकोटी 'तमाचा लखनवी', रामराज भारती फतेहपुरी, आशुतोष तिवारी 'आशु', अरविंद रस्तोगी 'धवल', डॉ हरी प्रकाश 'हरि', डॉ रश्मि शील, हिमांशु सक्सेना 'अर्श लखनवी', डॉ इरशाद राही, अखिल

डॉ यशा रावत को उत्तर प्रदेश रत्न सम्मान

चित्र
लखनऊ, राष्ट्रीय जागरूक महासंघ एवं मेरी आवाज सुनो जनकल्याण समिति द्वारा उर्दू अकादमी लखनऊ में प्रतिभा अलंकरण सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमे प्रदेश स्तर पर अच्छे अंक  प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों, समाज सेवियों एवं साहित्यकारों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य मंत्री डॉक्टर दिनेश शर्मा द्वारा प्रदेश से आए विद्यार्थियों, समाज सेवियों एवं साहित्यकारों को सम्मानित करने के बाद उन्होंने संदेश पूर्ण व्याख्यान दिया गया। इसी अवसर पर समाज सेविका एवं प्रधानाचार्य को उनके उत्कृष्ट शैक्षिक एवं समाजसेवी कार्यों के दृष्टिगत डॉक्टर यशा रावत वर्मा को भी सम्मानित किया गया।

प्रियवर यदि तुम जाते-जाते राग हृदय का सुन लेते

चित्र
  प्रियवर यदि तुम जाते-जाते राग हृदय का सुन लेते बोझ हो जाता कम हृदय का गीत अगर तुम सुन लेते निर्भया साहित्यिक, सामाजिक महिला कल्याण संस्थान् की मासिक काव्य  गोष्ठी हिन्दी भवन में आयोजित की गई. वरिष्ठ साहित्यकार  अशोक निर्मल,  देवनागरी' हिन्दी भाषा सम्वर्धन एवम् शोध सन्स्थान् के अध्यक्ष अशोक व्यग्र  वरिष्ठ साहित्यकार  दिनेश  'शेष' जी के मुख्यातिथ्य,, में  कवयित्री  अनीता श्रीवास्तव को निर्भया सम्मान प्रदान किया गया.  युवा ग़ज़लकार गौरव गर्वित के सञ्चालन में कवियों, शायरों ने गीत, ग़ज़ल, कविताएं प्रस्तुत की.              अशोक व्यग्र ने पढ़ा  प्रियवर यदि तुम जाते-जाते राग हृदय का सुन लेते  बोझ हो जाता कम हृदय का गीत हृदय का सुन लेते कवि अशोक निर्मल ने सुनाया  जिनके हाथों में बल नहीं होता, प्रश्न रोटी का हल नहीं होता  याद रखिए सदा समर्पण में,त्याग होता है छल नहीं होता.  सत्य देव सत्य ने कहा  सींच सके जग जीव धरा को,कौन भला इतना उपकारी  बोल रहा जग हाथ उठाकर,गंग माई जय कार तुम्हारी  और  अम्बर पर जो पूजित है उन्हें भगवान कहते हैं  पराई पीर पढ़ ले जो उसे इंसान कहते हैं.  कवि आनंद अनभ

"शैल उत्सव अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर 14 अक्टूबर से"

चित्र
  * आठ दिवसीय अखिल भारतीय समकालीन मूर्तिकला शिविर 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक वास्तुकला योजना संकाय में। * शिविर का उद्घाटन 14 अक्टूबर 2024 को। प्रातः 11 बजे वास्तुकला एवं योजना संकाय , टैगोर मार्ग परिसर  में।     लखनऊ ,  12 अक्टूबर 2024 , " शैल-उत्सव " यानि पत्थर की बनी कलाकृतियों का उत्सव। जिसका उद्देश्य मूर्तिकला की पारंपरिक व समकालीन कला को आमजन के करीब लाना है। लखनऊ विकास प्राधिकरण के सहयोग से व वास्तुकला एवं योजना संकाय के संयुक्त तत्वावधान में दिनांक 14 से 21 अक्टूबर 2024 तक "शैल उत्सव" आठ दिवसीय अखिल भारतीय मूर्तिकला शिविर का आयोजन राजधानी में किया जा रहा है। इस शिविर का उदघाटन दिनांक 14 अक्टूबर 2024 ,  सोमवार को राजधानी के वास्तुकला एवं योजना संकाय ,  डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ,  टैगोर मार्ग परिसर में किया जाएगा। इस शिविर का उदघाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ मूर्तिकार श्री पांडेय राजीवनयन (अधिष्ठाता ,  ललित कला एवं प्रदर्शन कला संकाय , डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रिय पुनर्वास विश्वविद्यालय ,  लखनऊ) करेंगे।      शिविर के क्यूरेटर डॉ वंदना सहगल ने बताया

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व में सनातन का डंका बजवा रहे है -विनीत शारदा

चित्र
  मेरठ में विजया दशमी के शुभ अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा मुख्य अतिथि के रूप में वैशाली मैदान , सूरज कुण्ड, शास्त्री नगर के ब्लॉक , जेल चुंगी ,छावनी  सहित राम लीला में पहुँचे भाजपा नेता विनीत अग्रवाल शारदा ने अपने सम्बोधन में कहाँ आज बुराई पर अच्छाई की जीत है यह भारत की देव तुल्य जनता के भाग्य से राम के रूप में कल युग में जन्मे देश के लोकप्रिय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ५०० वर्ष बाद भगवान श्री राम की जन्म इस्थली अयोध्या में प्रभु श्री राम का मंदिर बनाकर भारत को खुशहाल कर दिया विनीत शारदा ने कहाँ राक्षस रूपी कांग्रेस और समाजवादी पार्टी का दहन कर सनातन को सशक्त करे देशवासी। विनीत शारदा बोले …. राम के रूप में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी विश्व में सनातन का डंका बजवा रहे है तो प्रदेश में लक्ष्मण के रूप में योगी जी सनातन धर्म का पुर जोड़ डंका बजा रहे है  मेरठ की जनता को विनीत शारदा ने विजया दशमी कि हार्दिक शुभकामनाएँ भी दी ।

वरिष्ठ पत्रकारों का हालचाल लेंगी मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति

चित्र
लखनऊ। राज्य मुख्यालय के 895 पत्रकारों द्वारा नवनिर्वाचित उ.प्र. मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति वरिष्ठ पत्रकारों का हालचाल लेने के लिए उनसे मुलाकात करेगी। उनकी समस्याएं सुनेगी, समाधान और सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करेंगी। साथ ही इनकी पत्रकारिता के अनुभवों और सुसंस्कारों को नई पीढ़ी के युवा पत्रकारों तक सांझा करने के लिए मंचीय और रिकार्डेड वीडियो कार्यक्रम पेश करने की भी योजना है।        संवाददाता समिति द्वारा पत्रकारिता और पत्रकारों के हितों के लिए तैयार किए गए कार्यक्रमों की कार्यसूची में कई ऐसी योजनाएं भी सम्मिलित की गई हैं जिसे क्रियान्वित करने के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहना है।            प्रत्येक चुनाव में दो-तीन वर्ष के उपरांत वोट मांगने के लिए वयोवृद्ध पत्रकारों को जब फोन किया जाता है तो उनकी जायज़ शिकायत रहती है कि वोट के लिए सब संपर्क करते है पर कोई उनका हालचाल कभी नहीं पूछता। वो कैसे हैं, किस हाल में हैं, किन-किन समस्याओं से जूझ रहे हैं। उनका स्वास्थ्य कैसा है, बीमार हैं तो उनके इलाज में मेडिकल संबंधित कोई समस्या तो नहीं है। तय किया है कि सिलसिलेवार बुजुर्ग पत्रकारों को फो

भ्रष्टाचार मुक्त भारत के लिए टुस्को लिमिटेड ने निकाली जागरूकता रैली

चित्र
रैली के जरिए टुस्को लिमिटेड ने दिया भ्रष्टाचार मुक्त राष्ट्र का संदेश लखनऊ: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड और उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास एजेंसी (यूपीनेडा) की संयुक्त उद्यम कंपनी टुस्को लिमिटेड, लखनऊ  द्वारा 16 अगस्त से 15 नवंबर के मध्य सतर्कता जागरूकता अभियान का आयोजन किया जा रहा है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध जन जागरण हेतु टुस्को लिमिटेड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों के द्वारा गुरूवार को राजधानी लखनऊ में एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उप महाप्रबंधक (सतर्कता) धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला के  द्वारा हरी झंडी दिखा कर किया गया। सतर्कता रैली जो यूपीनेडा भवन से प्रारंभ होकर गोमतीनगर बाजार, थाना विभूति खंड, होटल हयात रीजेन्सी, विभूति खंड से होते हुए वापस यूपीनेडा भवन पर संपन्न हुई। रैली में बड़ी संख्या में टुस्को लिमिटेड के अधिकारी एवं कर्मचारियों के साथ स्थानीय निवासी मौजूद रहे। इस अवसर पर श्री धीरेन्द्र प्रसाद गैरोला ने कहा कि भ्रष्टाचार को समाप्त करने के लिए पहले हमें उसका विरोध भी करना आना चाहिए। यह तभी संभव है जब राष्ट्र समर्पण की भावना हमारे अंदर होगी। उन्होंने कहा कि रैली क